Kolhapur North Assembly seat by-election: जयश्री जाधव और सत्यजीत कदम में मुकाबला, 12 अप्रैल को मतदान, जानें मतगणना कब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2022 13:39 IST2022-03-20T13:38:12+5:302022-03-20T13:39:34+5:30
Kolhapur North Assembly seat by-election: जयश्री जाधव के पति कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव की आवश्यकता पड़ी है।

मतगणना 16 अप्रैल को होगी। इस सीट से बीजेपी ने सत्यजीत कदम को उम्मीदवार बनाया है।
Kolhapur North Assembly seat by-election: कांग्रेस ने 12 अप्रैल को कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जयश्री जाधव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। जयश्री के पति कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव की आवश्यकता पड़ी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने सत्यजीत कदम को 12 अप्रैल को कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है। चंद्रकांत जाधव का पिछले साल कोविड-19 से उत्पन्न अन्य समस्याओं के बाद निधन हो गया था। वह पहली बार विधायक बने थे।
उन्होंने शिवसेना के राजेश क्षीरसागर को हराया था। अब शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं। मतगणना 16 अप्रैल को होगी। इस सीट से बीजेपी ने सत्यजीत कदम को उम्मीदवार बनाया है। दिसंबर में कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत उत्पन्न हुई है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी । नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। जाधव प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सदस्य धनंजय महादिक के रिश्तेदार थे।
माकपा ने बालीगंज उपचुनाव के लिए सायरा शाह हलीम को उम्मीदवार बनाया
वाम मोर्चा ने बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम को अपना उम्मीदवार बनाया है। मोर्चा ने आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए माकपा के पार्थ मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है। उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है और मतगणना 16 अप्रैल को होगी।
हलीम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हासिम अब्दुल हलीम की बहू हैं। तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है। इन उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराने की आवश्यकता इसलिए पड़ी कि बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। वहीं, बालीगंज सीट पर मौजूदा विधायक सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। वह राज्य में मंत्री थे।