आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोकराझार के सांसद को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:44 IST2020-12-09T22:44:20+5:302020-12-09T22:44:20+5:30

Kokrajhar MP detained for violating code of conduct | आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोकराझार के सांसद को हिरासत में लिया गया

आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोकराझार के सांसद को हिरासत में लिया गया

कोकराझार (असम), नौ दिसंबर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव में लागू आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोकराझार से सांसद नाबा सरनिया पर मामला दर्ज किया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दूसरे चरण के लिए सलाकती में मंगलवार को प्रचार करने के बाद सरनिया के समर्थकों और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सरनिया को मतदाताओं के बीच रुपये बांटने के आरोप में हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने कहा कि गण सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष सरनिया को पहले सलाकती पुलिस थाने ले जाया गया और उसके बाद उन्हें कोकराझार पुलिस थाने ले जाया गया, जहां रात भर हिरासत में रखे जाने के बाद बुधवार की सुबह छोड़ दिया गया।

पुलिस ने कहा कि सांसद के पास से 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

सरनिया ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे बल्कि उल्फा के एक दिवंगत सदस्य के परिजनों से मिलने गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kokrajhar MP detained for violating code of conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे