कोडकरा लूट प्रकरण: विजयन ने ईडी को जांच का ब्योरा सौंपे जाने की सूचना दी

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:03 IST2021-06-07T17:03:39+5:302021-06-07T17:03:39+5:30

Kodakra robbery case: Vijayan informs ED to hand over details of investigation | कोडकरा लूट प्रकरण: विजयन ने ईडी को जांच का ब्योरा सौंपे जाने की सूचना दी

कोडकरा लूट प्रकरण: विजयन ने ईडी को जांच का ब्योरा सौंपे जाने की सूचना दी

तिरुवनंतपुरम, सात जून केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व से कथित रूप से जुड़े कोडकारा हवाला लूट कांड की जांच का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया गया है क्योंकि उसने यह मांगा था।

विजयन ने विधानसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि ईडी ने 27 मई को ब्योरा मांगा था और पुलिस ने एक जून को ही वह उसे सौंप दिया।

हालांकि इस हवाला लूट कांड से सदन में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और विजयन के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। कांग्रेस नेता सतीशन ने सवाल किया कि क्या वाम मोर्चा सरकार की भाजपा के पक्ष में मामले के साथ समझौते करने की योजना है।

हालांकि विजयन ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा के साथ समझौता करने की इतिहास नहीं रहा है और सभी अपराधी कानून के कठघरे में खडे किये जाएंगे।

सतीशन ने कहा, ‘‘ हमें शक है कि पुलिस और वाममोर्चा सरकार ने केरल में भाजपा नेताओं की शह पर कालेधन के स्रोत एवं फंडिंग की प्रभावी तरीके से जांच की भी है या नहीं। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों ने चुनाव से बस पहले सोने की तस्करी के मामले को लेकर केरल में जांच करीब करीब खत्म कर दी। हमें शक है कि कहीं आप दोनों कोई समझौता तो नहीं कर लेंगे। ’’

कांग्रेस विधायक शफी पराम्बिल ने यह स्थगन प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान कालाधन झोंककर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस-नहस करने का प्रयास कर रही है और उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष तरीके से जांच करने को कहा।

विजयन ने विपक्षी कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा, ‘‘ हम सभी जानते है कि समझौता करने में कौन माहिर है। कांग्रेस पार्टी ने ही प्रवीण तोगड़िया के विरूद्ध मामले वापस लिये थे। हम चिंतिंत नहीं हैं । हम आपकी राजनीति के विद्यालय से नहीं हैं। हम समझौता नहीं करेंगे।’’

ओम्मन चांडी सरकार ने 2014 में विश्व हिंद परिषद के नेता तोगड़िया के विरूद्ध आठ जुलाई, 2003 में उनके द्वारा कोझिकोड में दिये गये भाषण को लेकर दर्ज मामला वापस ले लिया था।

विजयन ने कहा, ‘‘ हम अपराधियों को कानून से बचकर नहीं जाने देंगे।...’’

हवाला प्रकरण का जिक्र करते उन्होंने कहा कि एक शिकायत दर्ज करायी गयी कि एक गिरोह ने शमजीर की कार पर हमला किया और 25 लाख रूपये लेकर चंपत हो गया। लेकिन पुलिस ने पैसे देने वाले व्यक्ति धरमराजन से जब पूछताछ की तब उसने बताया कि कार में साढ़े तीन करोड़ रूपये थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराएं लगायी गयी है और 96 गवाहों के बयान दर्ज किये हैं तथा 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। विजयन के अनुसार साढ़े तीन करोड़ रूपये में से 1,01,12,001 रूपये और 347 ग्राम सोने बरामद किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kodakra robbery case: Vijayan informs ED to hand over details of investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे