बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर जानें क्या बोले जेपी नड्डा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 05:22 PM2020-01-20T17:22:28+5:302020-01-20T17:24:18+5:30

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। यहां जेपी नड्डा ने आडवाणी और जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Know what JP Nadda said about being made the new president of BJP, read 10 big things | बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर जानें क्या बोले जेपी नड्डा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर जानें क्या बोले जेपी नड्डा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

Highlightsयहां पीएम मोदी ने जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा 'प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर जगत प्रकाश नड्डा का दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह चल रहा है। इस दौरान जेपी नड्डा ने संबोधन किया। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवादी हूं प्रदेश की इकाईयों का जिन्होंने मुझे निर्विरोध चुना है। निर्विरोध मुझे जो काम करने का अवसर दिया है इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं।  

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। यहां जेपी नड्डा ने आडवाणी और जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

जानिए जेपी नड्डा ने क्या कहा- 

- जिसको शीर्ष नेतृत्व का इतना आर्शीवाद मिला हो, उसे अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो जहां आप मेरा साथ है और नेतृत्व मेरा साथ है, तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ूंगा।
- मैं धन्यवाद करता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है।
- विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने का और इसको आगे ले चलने का जो उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
- जो प्रेम, विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर किया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने और उसे आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी संगठन ने जो मुझ पर विश्वास किया है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं: नड्डा
यहां पीएम मोदी ने जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी उन्नत तरीके से पार्टी को आगे बढ़ा रही है।' उन्होंने कहा 'हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर भाजपा ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार करा'।

पीएम मोदी ने कहा 'प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है। जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है।'

उन्होंने आगे कहा 'मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है।'पीएम मोदी ने कहा 'हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षाओं को लेकर भाजपा ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार करा।राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गयी है। अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक stand लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है।'
 

Web Title: Know what JP Nadda said about being made the new president of BJP, read 10 big things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे