केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर किशन रेड्डी ने प्रधानमंत्री, अमित शाह को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:15 IST2021-07-07T20:15:44+5:302021-07-07T20:15:44+5:30

Kishan Reddy thanks PM, Amit Shah for being made Union Minister | केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर किशन रेड्डी ने प्रधानमंत्री, अमित शाह को धन्यवाद दिया

केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर किशन रेड्डी ने प्रधानमंत्री, अमित शाह को धन्यवाद दिया

हैदराबाद, सात जुलाई केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

सिकंदराबाद से सांसद ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। पहले वह भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर थे।

उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं उनके और लोगों की उम्मीदों पर खतरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।’’

उन्होंने दिशानिर्देश एवं समर्थन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी दो रणनीति है -- नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करना ताकि नए भारत के निर्माण के उनके सपनों में योगदान कर सकूं। मैं तेलंगाना के विकास में सक्रिय रूप से योगदान करूंगा ताकि हमारे शहीदों की आकांक्षाओं, विजन और सपने पूरे किए जा सकें।’’

रेड्डी को तेलंगाना के सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से 2019 में सांसद चुना गया था। वह तेलंगाना और अविभाजित आंध्रप्रदेश में तीन बार विधायक और भाजपा विधायक दल के नेता रहे।

वह अविभाजित आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भाजपा के राज्य अध्यक्ष रहे। रेड्डी 1980 में भाजपा में शामिल हुए थे और युवा कार्यकर्ता के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य बनाने के आंदोलन में भी भूमिका निभाई थी।

रेड्डी तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिला के रहने वाले हैं और 1960 में मध्यवर्गीय किसान परिवार में उनका जन्म हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kishan Reddy thanks PM, Amit Shah for being made Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे