नई दिल्ली, 18 फरवरीः भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद सोमवार को विधिवत कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर 1 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
गांधी से मुलाकात के बाद आजाद ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी से भेंट हुई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश में तीन दिनों का शोक है। कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।’’
गौरतलब है कि आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे। वह लंबे समय से भाजपा से निलंबित चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर