स्वीडन के राजा, रानी भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे नई दिल्ली

By भाषा | Published: December 2, 2019 05:16 AM2019-12-02T05:16:11+5:302019-12-02T05:16:11+5:30

Sweden King and Queen: स्वीडन के राजा और रानी भारत के छह दिवसीय दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे, करेंगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मुलाकात

King and Queen of Sweden to arrive delhi today on Five-day Visit to India | स्वीडन के राजा, रानी भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे नई दिल्ली

स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आज आएंगे

Highlightsस्वीडन के राजा, रानी भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगेस्वीडन के राजा और रानी राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: स्वीडन के राजा-रानी राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित परामर्श के मुताबिक शाही दंपति के यहां सुबह छह बजकर 55 मिनट पर पहुंचने की उम्मीद है।

पूर्व में दिए गए परामर्श में कहा गया था कि उनके रविवार शाम को पहुंचने का कार्यक्रम है। इसमें कहा गया कि राजा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी स्वीडन के राजा से मुलाकात करेंगे।

मंत्रालय के परामर्श के मुताबिक दिल्ली में इस शाही जोड़े के सोमवार को जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति जाने का कार्यक्रम है। दिल्ली के अलावा शाही दंपति के मुंबई और उत्तराखंड जाने का भी कार्यक्रम है। राजा गुस्ताफ का यह तीसरा भारत दौरा है।

विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि राजा के साथ एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। इसमें कहा गया, “द्विपक्षीय संब‍ंधों को और मजबूती देने वाले दस्तावेजों पर इस दौरान दस्तखत किए जाने की उम्मीद है।” 

Web Title: King and Queen of Sweden to arrive delhi today on Five-day Visit to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे