उप्र में छह वर्षीय बच्‍चे का अपहरण, 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:11 IST2020-12-11T20:11:31+5:302020-12-11T20:11:31+5:30

Kidnapping of 6-year-old child in UP, ransom of Rs 50 lakh | उप्र में छह वर्षीय बच्‍चे का अपहरण, 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी

उप्र में छह वर्षीय बच्‍चे का अपहरण, 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी

गोरखपुर, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव से छह साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

पुलिस के अनुसार पीयूष गुप्ता का पुत्र दीपक गुप्ता बुधवार की अपराह्र लगभग तीन बजे अपने घर के सामने मोबाइल से खेल रहा था और इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की और इस संबंध में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को पिता को एक धमकीभरा पत्र मिला, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

पीयूष गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

पुलिस अधीक्षक, महराजगंज, प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस अपहृत बच्चे की तलाश कर रही है और फिरौती मांगने वाले पत्र को भी संज्ञान में ले रही है।

उन्होंने कहा, "जल्द ही लड़के को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

पुलिस ने परिवार और कुछ अन्य फोन नंबरों को निगरानी में रखा है और चार टीमों की मदद से बच्चे की तलाश भी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapping of 6-year-old child in UP, ransom of Rs 50 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे