खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022: 7 जनवरी को मेसकॉट और टॉर्च का किया जाएगा अनावरण, सीएम शिवराज चौहान समेत अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

By मुकेश मिश्रा | Published: January 6, 2023 07:07 PM2023-01-06T19:07:28+5:302023-01-06T21:07:43+5:30

आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा। इस गेम्स में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स भी हिस्सा लेंगे।

Khelo India Youth Games-2022 Mascot torch will be unveiled January 7 CM Shivraj Chauhan and other ministers also involved | खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022: 7 जनवरी को मेसकॉट और टॉर्च का किया जाएगा अनावरण, सीएम शिवराज चौहान समेत अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsखेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट और टॉर्च का अनावरण 7 जनवरी को किया जाएगा। ये गेम्स मध्य प्रदेश के आठ शहरों में आयोजित किए जाएगा। आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स भी हिस्सा लेंगे।

भोपाल:खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिन तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जनवरी को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट, टॉर्च और एंथम का अनावरण करेंगे। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक विशिष्ट अतिथि होंगे। 

आफको बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो से खेलो इंडिया के अदभुत रंग देखने को मिलेंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश के इन शहरों में होगा आयोजित

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण प्रदेश के आठ शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। वहीं एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे। 

आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हज़ार वॉलिंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे।

Web Title: Khelo India Youth Games-2022 Mascot torch will be unveiled January 7 CM Shivraj Chauhan and other ministers also involved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे