खट्टर ने स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

By भाषा | Published: November 21, 2020 08:22 PM2020-11-21T20:22:46+5:302020-11-21T20:22:46+5:30

Khattar directed to expedite the work being done under the ownership plan | खट्टर ने स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

खट्टर ने स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

भिवानी, 21 नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य में तेजी लाने और उन्हें निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्वामित्व योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाल डोरा के अंदर आने वाले लोगों को उनके जमीन का मालिकाना हक मिलेगा, जिसके साथ ऋण संबंधी अन्य लाभ भी सीधे रूप से जुड़े हैं।

इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर में स्वामित्व योजना लागू की गई है, जिसके तहत लाल डोरा के अंदर की जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि इससे जमीन के मालिकों को उनका वास्तविक हक प्राप्त होगा और जमीन की रजिस्ट्री होने से भू-स्वामी अनेक प्रकार की ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ भी ले सकता है।

उपायुक्त ने कहा कि 25 दिसंबर तक जिले के 38 गांवों में स्वामित्व का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हर हाल में पूरा करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar directed to expedite the work being done under the ownership plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे