खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह नहीं ले सके सांसद की शपथ, जानिए कारण, पंजाब के 13 में से 12 सांसद शामिल हुए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 26, 2024 18:34 IST2024-06-26T18:33:05+5:302024-06-26T18:34:49+5:30

18वीं लोकसभा के लिए चुने गए पंजाब के कुल 13 सांसदों में से 12 ने संसद में शपथ ले ली है। लेकिन जेल में बंद खालिस्तान समर्थक उपदेशक और खडूर साहिब से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह शपथ नहीं ले सके।

Khalistan supporter Amritpal Singh could not take oath as MP, know the reason, 12 out of 13 MPs from Punjab attended | खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह नहीं ले सके सांसद की शपथ, जानिए कारण, पंजाब के 13 में से 12 सांसद शामिल हुए

अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsखालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह नहीं ले सके सांसद की शपथपंजाब सरकार ने अमृतपाल की अस्थायी रिहाई के आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लियामृतपाल फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद हैं

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए पंजाब के कुल  13 सांसदों में से 12 ने संसद में शपथ ले ली है। लेकिन जेल में बंद खालिस्तान समर्थक उपदेशक और खडूर साहिब से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह शपथ नहीं ले सके। दरअसल पंजाब सरकार ने अमृतपाल की अस्थायी रिहाई के आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। अमृतपाल फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद हैं। 

पंजाब के जिन सांसदों ने शपथ ली है उनमें आप के तीन नवनिर्वाचित सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (संगरूर), मालविंदर सिंह कांग (आनंदपुर साहिब) और डॉ. राजकुमार चब्बेवाल (होशियारपुर) शामिल हैं। इसके अलावा सात कांग्रेस नेताओं चरणजीत सिंह चन्नी (जालंधर), सुखजिंदर सिंह रंधावा (गुरदासपुर), अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (लुधियाना), गुरजीत सिंह औजला (अमृतसर), डॉ अमर सिंह (फतेहगढ़ साहिब), शेर सिंह घुबाया (फ़िरोज़पुर), और डॉ. धर्मवीरा गांधी (पटियाला) शामिल हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की एकमात्र सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (बठिंडा) के अलावा फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने भी शपथ ली।

इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद वारिंग ने कहा कि यह संसद में पंजाब और पंजाबियत की आवाज बनने का समय है।  उन्होंने कहा कि पंजाब के मुद्दे अब संसद के हॉल में गूंजेंगे। पंजाब के सभी कांग्रेस सांसद यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे राज्य की आवाज जोर से और स्पष्ट रूप से सुनी जाए।

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। सीएम मान ने कहा कि आप के तीनों सांसद संसद में पंजाब के अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे और राज्य के आम लोगों के मुद्दों को संसद में रखेंगे।  उन्होंने कहा कि हमारे सांसद संसद में पंजाब के लंबित फंड का मुद्दा भी उठाएंगे और केंद्र सरकार पर इसे जल्द से जल्द जारी करने के लिए दबाव डालेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण विकास निधि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अन्य योजनाओं का लगभग 10,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास लंबित है, जो कई वर्षों से जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि पंजाब सरकार ने नवनिर्वाचित सांसद और जेल में बंद खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल सिंह की हिरासत को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत एक साल के लिए 22 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दिया है। अमृतपाल पर "विध्वंसक और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

Web Title: Khalistan supporter Amritpal Singh could not take oath as MP, know the reason, 12 out of 13 MPs from Punjab attended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे