केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस की नैया न तो गांधी परिवार से पार होगी और न ही उसके रिमोट कंट्रोल से!"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 1, 2022 02:03 PM2022-10-01T14:03:14+5:302022-10-01T14:08:46+5:30

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीते कुछ दिनों से राजस्थान संकट से बेहाल कांग्रेस के जख्म पर तंज भरा नमक लगाने से नहीं चूक रहे हैं और लगभग हर दिन ट्विटर पर कांग्रेस को गहरा जुबानी आघात दे रहे है।

Keshav Prasad Maurya said, "The Congress will neither cross the Gandhi family nor its remote control!" | केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस की नैया न तो गांधी परिवार से पार होगी और न ही उसके रिमोट कंट्रोल से!"

फाइल फोटो

Highlightsयूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर फिर साधा गांधी परिवार और कांग्रेस पर निशाना खड़गे साहब के कांग्रेस अध्यक्ष पद का परचा भरने का मतलब है कि राहुल गांधी का युवा जोश ठंडा हो चुका हैकांग्रेस की नैया न तो गांधी परिवार से पार होगी और न ही उसके रिमोट कंट्रोल से

लखनऊ:कांग्रेस में गांधी परिवार को खिलाफ हमेशा धारदार व्यंग्य से हमला करने वाले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर एक बार फिर गांधी परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीते कुछ दिनों से राजस्थान संकट से बेहाल कांग्रेस के जख्म पर तंज भरा नमक लगाने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव पर गहरा आघात किया है।

ट्विटर पर अक्सर गांधी परिवार की मजम्मत करने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी पर निशान साधा है। यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने कांग्रेस प्रमुख के चुनाव और राहुल गांधी के युवा जोश पर तंज कसते हुए कहा, "खड़गे साहब के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए परचा दाखिल करने  का संदेश है कि श्री राहुल गांधी जी का युवा जोश ठंडा हो चुका है।"

वहीं दूसरे ट्वीट में कांग्रेस के आंतरिक संकट में गांधी परिवार की स्थिति को लेकर केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं, "कांग्रेस की नैया न तो गांधी परिवार से पार होगी और न ही उसके रिमोट कंट्रोल से!"

मालूम हो कि केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस में चल रहे आतंरिक कलह को लेकर बीते कुछ दिनों से खासा हमलावर है। कांग्रेस नेतृत्व को घेरते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि राजस्थान विवाद पर कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई थी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आलाकमान (गांधी परिवार) की कमान से बाहर हो चुकी है और अब वहां पर लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को नहीं बख्शा और कहा था, "भाजपा की जन स्वीकार्यता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता के कारण कांग्रेस के गांधी परिवार के पास अब न आला बचा है और न ही कमान!"

Web Title: Keshav Prasad Maurya said, "The Congress will neither cross the Gandhi family nor its remote control!"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे