केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'कांग्रेस में हो रहा चुनाव मोदी जी के संकल्प का नतीजा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 23, 2022 06:10 PM2022-09-23T18:10:17+5:302022-09-23T18:14:36+5:30

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस में हो रहे अध्यक्ष पर का चुनाव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजनीति में परिवारवाद को समाप्त करने के संकल्प का नतीजा है।

Keshav Prasad Maurya said, 'Election in Congress is the result of Modi ji's resolve' | केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'कांग्रेस में हो रहा चुनाव मोदी जी के संकल्प का नतीजा है'

फाइल फोटो

Highlightsफूलपुर के सिराथू से विधानसभा चुनाव हारने वाले केशव मौर्य ने कांग्रेस में हो रहे चुनाव पर किया तंजकेशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को पीएम मोदी के संकल्प का नतीजा बतायाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वंशवाद की राजनीति को खत्म करने का संकल्प लिया है

लखनऊ:कांग्रेस में हो रहा अध्यक्ष पद का चुनाव न केवल पार्टी के भीतर बल्कि पार्टी के बाहर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के संकल्प का नतीजा बताया है।

बीते विधानसभा चुनाव में फूलपुर के सिराथू विधानसभा सीट से सपा समर्थित अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से खुद चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस में हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव पर भारी तंज किया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा, "यह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का राजनीति में परिवारवाद समाप्त करने के संकल्प का ही नतीजा है कि कांग्रेस में अब अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है। परिवार के खूंटे से बंधे बाक़ी राजनीतिक दलों को भी चेत जाना चाहिए।"

उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को जहर के समान बताते हुए कहा कि भाजपा से कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए। भाजपा एक संगठन से चलती है, जिसे किसी विशेष घर का आदमी नहीं चलाता है। भाजपा आम लोगों की पार्टी है और इसलिए देश की जनता ने भाजपा को अपनी माना है। वहीं कांग्रेस में वंशवाद इतनी गहराई तक धंसा हुआ है कि वहां पर पार्टी के प्रमुख चेहरे किसी न किसी ऐसे वंश से आते हैं, जो गांधी परिवार की मेहरबानी पर राजनीति में हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस अपने वंशवाद से आजादी नहीं पाती, देश की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' अभियान को असफल बताते हुए उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी देश में भर में घूम रहे हैं औऱ लोग उनकी पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। उन्हों पहले पार्टी संभालनी चाहिए उसके बाद किसी यात्रा के बारे में सोचना चाहिए।

Web Title: Keshav Prasad Maurya said, 'Election in Congress is the result of Modi ji's resolve'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे