केरल के उच्च शिक्षा मंत्री जलील ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: April 13, 2021 02:12 PM2021-04-13T14:12:52+5:302021-04-13T14:12:52+5:30

Kerala's Higher Education Minister Jalil resigns | केरल के उच्च शिक्षा मंत्री जलील ने इस्तीफा दिया

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री जलील ने इस्तीफा दिया

तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील ने पी विजयन कैबिनेट से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ही राज्य लोकायुक्त ने कहा था कि जलील ने अपने एक रिश्तेदार को लाभ पहुंचाने के लिए लोक सेवक के तौर पर अपने पद का ‘दुरुपयोग’ किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जलील ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया है और त्याग पत्र राज्यपाल के यहां भेज दिया गया है।

मंत्री ने घटनाक्रम की फेसबुक पर पुष्टि की है।

लोकायुक्त की एक खंडपीठ ने जलील के खिलाफ शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी और कहा था कि मंत्री को पद पर बना नहीं रहना चाहिए।

पीठ ने कहा था कि मंत्री के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग, लाभ पहुंचाने और भाई-भतीजावाद के आरोप साबित होते हैं।

लोकायुक्त का फैसला मुस्लिम यूथ लीग के नेता द्वारा 2018 में की गई शिकायत पर आया है जिसमें आरोप लगाया गया था कि जलील के रिश्ते के भाई अदीब को केरल राज्य अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम का महाप्रबंधक नियुक्त करने में नियमों की अनदेखी की गई है।

अदीब को जब नियुक्त किया गया था तब वह एक निजी बैंक के प्रबंधक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala's Higher Education Minister Jalil resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे