केरल : घरेलू हिंसा का शिकार होने के कारण महिला ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: August 31, 2021 18:53 IST2021-08-31T18:53:45+5:302021-08-31T18:53:45+5:30

Kerala: Woman commits suicide after being a victim of domestic violence | केरल : घरेलू हिंसा का शिकार होने के कारण महिला ने की आत्महत्या

केरल : घरेलू हिंसा का शिकार होने के कारण महिला ने की आत्महत्या

केरल के कन्नूर जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पीड़िता सुनीशा ने हाल ही में उत्पीड़न के खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों परिवारों से बातचीत करने के बाद मामला दर्ज किए बिना ही उसे पति के घर वापस भेज दिया था। आत्महत्या करने से पहले सुनीशा ने अपने भाई को एक ऑडियो संदेश भेजा था जिसमें उसने पति के घर पर उसके साथ हुई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के बारे में बताया था। सुनीशा रविवार को अपने पति विजेश के घर में स्नानघर में मृत पाई गयी थी। उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विभिन्न टेलीविजन चैनलों की ओर से जारी किए गए ऑडियो में सुनीशा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका पति और सास-ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं । यदि उसे उसके घर नहीं ले जाया गया तो वह जीवित नहीं बचेगी। सुनीशा के पिता ने मीडिया से कहा, ‘‘वह शिकायत करती थी कि पति और उसके माता-पिता उसके साथ मारपीट किया करते थे।’’ कुछ समय तक प्रेम संबंध में रहने के बाद सुनीशा और विजेश ने डेढ़ साल पहले शादी की थी। पयान्नुर पुलिस के मुताबिक इस संबंध में आपराधिक दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Woman commits suicide after being a victim of domestic violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे