केरल : नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदाताओं को मतदान के लिए एक घंटा कम समय मिलेगा

By भाषा | Published: February 27, 2021 06:01 PM2021-02-27T18:01:30+5:302021-02-27T18:01:30+5:30

Kerala: voters of Naxalite affected areas will get one hour less time to vote | केरल : नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदाताओं को मतदान के लिए एक घंटा कम समय मिलेगा

केरल : नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदाताओं को मतदान के लिए एक घंटा कम समय मिलेगा

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी टीका राम मीणा ने शनिवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान होगा।

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा लेकिन यह एक घंटे पहले यानी शाम छह बजे समाप्त होगा।

मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राज्य के पलक्कड, मलाप्पुरम, कन्नूर, कोझिकोड एवं वायनाड जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के 298 मतदान केंद्रों की पहचान की है।

उन्होंने बताया, ‘‘ राज्य के नक्सल प्रभावित, जोखिम एवं असुरक्षित बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।

मीणा ने बताया कि 549 बूथ जोखिम वाले इलाके में हैं जबकि 433 मतदान बूथों की पहचान असुरक्षित के तौर पर की गई है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए 150 कंपनियों की मांग की है जिनमें से 30 कंपनियां पहले ही राज्य में पहुंच चुकी है।

मीणा ने बताया कि राज्य में 40,771 मतदान केंद्र हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने रेखांकित किया कि राज्य में 2.67 करोड़ मतदाता है जिनमें से 2.99 लाख मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है और वे पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘ कुल मतदाताओं में 1.37 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 221 ट्रांसजेंडर है। चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान बूथों पर वेबकास्ट किया जाएगा और कोविड-19 संक्रमितों को आखिरी एक घंटे में मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।’’

मीणा ने बताया कि विधानसभा में 90,709 अनिवासी भारतीय मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि 6.21 लाख मतदाताओं की उम्र 80 साल से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: voters of Naxalite affected areas will get one hour less time to vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे