केरलः वंडूर के सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर ओणम मनाती छात्राओं का वीडियो वायरल

By भाषा | Published: September 5, 2022 02:06 PM2022-09-05T14:06:18+5:302022-09-05T15:30:08+5:30

वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में यहां के वंडूर सरकारी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की हिजाब लगाए हुए कुछ छात्राएं साड़ी पहनकर अपने स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए ओणम समारोह में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं।

Kerala Video of girls celebrating Onam wearing hijab in government school in Vandoor goes viral Shashi Tharoor likes | केरलः वंडूर के सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर ओणम मनाती छात्राओं का वीडियो वायरल

केरलः वंडूर के सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर ओणम मनाती छात्राओं का वीडियो वायरल

Highlights वंडूर इलाके के एक सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर ओणम का त्योहार मनाती छात्राओं का वीडियो सामने आया है।छात्राएं हिजाब और साड़ी पहने संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए ओणम समारोह में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं।इस वीडियो को वंडूर से विधायक एपी अनिल कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है।

मलप्पुरमः उत्तरी केरल के मल्लपुरम जिले के वंडूर इलाके में एक स्कूल में हिजाब पहनकर ओणम का त्योहार मनाती छात्राओं का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा है। वीडियो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर ‘लाइक’ किया है। वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में यहां के वंडूर सरकारी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की हिजाब लगाए हुए कुछ छात्राएं साड़ी पहनकर अपने स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए ओणम समारोह में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर हजारों लोग इसकी सराहना कर रहे हैं और कुछ लोगों ने इसकी तुलना पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हिजाब विवाद से भी की है, जहां कुछ संस्थानों में हिजाब पहनने वाली लड़कियों को संस्थान में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था। कॉमरेड महाबली के नाम से एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, ‘‘वंडूर हायर सेकेंडरी स्कूल, मलप्पुरम में ओणम उत्सव। उन लोगों को समर्पित जो कहते हैं कि ओणम एक हिंदू त्योहार है और हमारे पड़ोसी राज्य को समर्पित जिसने हिजाब पहनने वाली लड़कियों को शिक्षा से वंचित किया।’’

इस ट्वीट को लाइक करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी शामिल हैं। उनकी पार्टी के सहयोगी और वंडूर से विधायक एपी अनिल कुमार ने वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया। स्वीडन के उप्साला विश्वविद्यालय में शांति और संघर्ष शोध के प्रोफेसर होने का दावा करने वाले अशोक स्वैन नामक एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के एक स्कूल में हिजाब पहनी मुस्लिम लड़कियां ओणम मना रही हैं - ओणम केरल के लोगों का फसल कटाई का त्योहार है। यह केवल हिंदुओं का त्योहार नहीं, जैसा कि हिंदू दक्षिणपंथी दावा करते हैं।’’ इस पोस्ट को भी हजारों लोगों ने ‘लाइक’ किया है।

Web Title: Kerala Video of girls celebrating Onam wearing hijab in government school in Vandoor goes viral Shashi Tharoor likes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे