केरल : निपाह वायरस के संक्रमण से मरे लड़के का अंतिम संस्कार किया गया

By भाषा | Published: September 5, 2021 03:52 PM2021-09-05T15:52:02+5:302021-09-05T15:52:02+5:30

Kerala: The last rites of the boy who died of Nipah virus infection were performed | केरल : निपाह वायरस के संक्रमण से मरे लड़के का अंतिम संस्कार किया गया

केरल : निपाह वायरस के संक्रमण से मरे लड़के का अंतिम संस्कार किया गया

केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से मरे 12 वर्षीय लड़के को यहां के कन्नमबारत कब्रिस्तान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद दफना दिया गया। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट पहने अधिकारियों ने दफनाने की प्रकिया पूरी की। इस मौके पर केवल कुछ करीबी रिश्तेदार ही पीपीई किट में मौजूद रहे। कोझिकोड नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों ने मृतक को दफनाने के बाद पूरे इलाके को रोगाणु मुक्त किया। मृतक लड़के के शव को विशेष तौर पर बने 12 फुट गहरे कब्र में दफनाया गया। उल्लेखनीय है कि मवूर के रहने वाले लड़के की रविवार तड़के निपाह वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी। मृतक के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे, जहां पर पी़ड़ित के शरीर में वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: The last rites of the boy who died of Nipah virus infection were performed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे