केरल : दुर्लभ एसएमए से जूझ रहे बच्चे के इलाज के लिए चंदे से जुटाए गए 46 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: July 26, 2021 00:28 IST2021-07-26T00:28:32+5:302021-07-26T00:28:32+5:30

Kerala: Rs 46 crore raised from donations for the treatment of a child suffering from rare SMA | केरल : दुर्लभ एसएमए से जूझ रहे बच्चे के इलाज के लिए चंदे से जुटाए गए 46 करोड़ रुपये

केरल : दुर्लभ एसएमए से जूझ रहे बच्चे के इलाज के लिए चंदे से जुटाए गए 46 करोड़ रुपये

कन्नूर, 25 जुलाई स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार से पीड़ित 18 महीने के बच्चे मोहम्मद के इलाज के लिए बनी उपचार समिति ने रविवार को कहा कि उसे बच्चे के इलाज के लिए लोगों से चंदे के रूप में 46 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

उपचार समिति ने यहां मीडिया को बताया कि इस राशि का उपयोग बच्चे के इलाज के लिए किया जाएगा, जिसकी दवा जोलगेंस्मा की आवश्यक खुराक की कीमत 18 करोड़ रुपये से अधिक है। समिति के अनुसार इसे दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में से एक माना जाता है और शेष राशि का उपयोग राज्य सरकार के निर्देशानुसार किया जाएगा।

समिति ने बताया कि पी के रफीक और मरियुम्मा के बेटे मोहम्मद को अगले महीने दवा की खुराक दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें से कुछ राशि का उपयोग मोहम्मद की 15 वर्षीय बहन अफरा के इलाज के लिए भी किया जाएगा। अफरा भी इसी बीमारी से पीड़ित है और व्हीलचेयर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Rs 46 crore raised from donations for the treatment of a child suffering from rare SMA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे