स्कूल में सांप कांटने से बच्ची की मौत के बाद प्रदर्शन, प्रचार्य और उप प्रचार्य निलंबित

By भाषा | Published: November 23, 2019 06:30 AM2019-11-23T06:30:42+5:302019-11-23T06:30:42+5:30

राज्य शिक्षा विभाग ने वायनाड जिले के सुल्तान बाथरे स्थित राजकीय पेशेवर उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रचार्य एके करुणाकरन और उप प्रचार्य केके मोहन को निलंबित कर दिया।

Kerala: Protest after the death of the girl due to snake bite in school | स्कूल में सांप कांटने से बच्ची की मौत के बाद प्रदर्शन, प्रचार्य और उप प्रचार्य निलंबित

स्कूल में सांप कांटने से बच्ची की मौत के बाद प्रदर्शन, प्रचार्य और उप प्रचार्य निलंबित

Highlights20 नवंबर को पांचवी कक्षा की छात्रा शेहला शरीन की सांप कांटने से मौत हो गई थी। स्कूल प्रशासन समय से इलाज नहीं मुहैया करा पाने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गया।

कक्षा में सांप काटने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केरल सरकार ने शुक्रवार को स्कूल के प्रचार्य और उप प्रचार्य को निलंबित कर दिया है। इस बीच, सड़कों पर उतरे छात्रों ने कहा कि छात्रा को न्याय मिलने तक वे कक्षाओं में प्रवेश नहीं करेंगे। विभिन्न छात्र संगठनों ने भी कलपेट्टा स्थित जिला कलक्ट्रेट के सामने विरोध मार्च निकाला और बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की। राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी प्रदर्शन हुआ।

राज्य शिक्षा विभाग ने वायनाड जिले के सुल्तान बाथरे स्थित राजकीय पेशेवर उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रचार्य एके करुणाकरन और उप प्रचार्य केके मोहन को निलंबित कर दिया। प्राथमिक जांच के बाद गुरुवार को कथित लापरहवाही के आरोप में शिजिल नामक शिक्षक को भी निलंबित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को पांचवी कक्षा की छात्रा शेहला शरीन की सांप कांटने से मौत हो गई थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन समय से इलाज नहीं मुहैया करा पाने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गया। बच्ची के पिता चार अस्पताल इलाज के लिए गए लेकिन जहर निरोधी दवा नहीं होने की वजह से उन्हें 90 किलोमीटर दूर कोझिकोड चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाने को कहा गया। शेहला के पिता ने कहा कि बच्ची की मौत चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचने से पहले ही हो गई।

इस बीच, शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने स्कूल के अभिभावक-शिक्षक संघ को भी भंग कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा, ‘‘इस तथ्य पर विचार करने के बाद कि अधिकारी स्कूल परिसर को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने में नाकामयाब रहे, दो अधिकारियों प्रचार्य एके करुणकरन और उप प्रचार्य केके मोहन को तत्काल प्रभाव से जांच लंबित रहने तक निलंबित किया गया है।’’

Web Title: Kerala: Protest after the death of the girl due to snake bite in school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे