लाइव न्यूज़ :

केरल: पीएम मोदी ने गुरुवायुर मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, 112 किलो कमल के फूल से तौले गए

By विनीत कुमार | Updated: June 8, 2019 10:45 IST

पीएम मोदी शनिवार सुबह केरल के त्रिशूर में इस प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में पहुंचे। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने केरल के गुरुवायुर मंदिर में की शनिवार को विशेष पूजा-अर्चनामालदीव और श्रीलंका के विदेश दौरे से पहले पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चनापारंपरिक परिधान में गुरुवायुर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर रवाना होने से पहले शनिवार सुबह केरल के गुरुवायुर मंदिर पहुंच कर विशेष-पूजा अर्चना की। भगवान कृष्ण का यह मंदिर त्रिशूर में है। पीएम मोदी शुक्रवार रात ही केरल पहुच गये थे और गेस्ट हाउस में रूके। दूसरी बार पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली केरल यात्रा है। पीएम मोदी को आज ही मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर भी रवाना होना है।

पारंपरिक परिधान में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी शनिवार सुबह मंदिर से जुड़े पारंपरिक परिधान में त्रिशूर के इस प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचे। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे पहुंचे और अधिकारियों के साथ मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने कंधे पर शॉल ओढ़ रखी थी और दक्षिण भारत में पहने जाने वाले उजली धोती पहन रखी थी। पीएम मोदी का त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजन के अलावा एक जनसभा का भी कार्यक्रम है। 

112 किलो कमल के फूल से पूजा

पीएम मोदी ने मंदिर में जाने से पहले 112 किलो कमल के फूल भी खरीदे। साथ ही उन्होंने 39, 421 रुपये का डिजिटल पेमेंट किया।पूजा के बाद पीएम मोदी को मंदिर की परंपरा के अनुसार कमल के फूलो से तोला गया।  प्रधानमंत्री श्रीलंका से लौटने के बाद रविवार को तिरुमला के प्रसिद्ध भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में भी जाएंगे। पीएम रविवार की शाम कोलंबो से तिरुपति के निकट रेनीगुंटा हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

आज से मालदीव और श्रीलंका की यात्रा 

पीएम मोदी आज से दो दिन के मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। मोदी नौ जून को श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे। ईस्टर बम हमले के बाद हो रही इस यात्रा के जरिये मोदी श्रीलंका के साथ एकजुटता का संदेश देंगे। वहीं, 2011 के बाद प्रधानमंत्री स्तर की यह पहली मालदीव यात्रा होगी और इस दौरान दोनों ही पक्षों का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और मजबूत करना है। हालांकि प्रधानमंत्री ने पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था लेकिन वह पूर्ण रूप से द्विपक्षीय यात्रा नहीं थी।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकेरल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित