केरल: निपाह वायरस का प्रकोप जारी, 10 की मौत, कई की हालत गंभीर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 22, 2018 18:22 IST2018-05-22T18:22:14+5:302018-05-22T18:22:14+5:30
केरल के निपाह वायरस का प्रकोप लोगों की जान ले रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस वायरल से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।

केरल: निपाह वायरस का प्रकोप जारी, 10 की मौत, कई की हालत गंभीर
केरल के निपहा वायरस का प्रकोप लोगों की जान ले रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस वायरल से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद राज्य में दहशत का माहौल है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक टीम केरल भेजी है।
केरल: निपाह वायरस से हो चुकी है अब तक 6 मौतें, ट्रैवल प्लान है तो बरतें ये 4 सावधानियां
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि, अभी तक हमारे पास 18 सैंपल के टेस्ट रिजल्ट आए हैं। इनमें 12 में निपाह वायरस पाया गया। उनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दो लोगों की हालत गंभीर है। पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
Visuals from Government Medical College Hospital in Kozhikode, one of the cities affected by #NipahVirus. Kerala Health Minister KK Shailaja visited the hospital. Nipah virus has so far claimed 10 lives in #Kerala. pic.twitter.com/WAiXkSaVVU
— ANI (@ANI) May 22, 2018
आज केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज रहस्यमयी बुखार से प्रभावित दो और लोगों की मौत की मौत हो गई। आशंका है कि दोनों निपाह वायरस की चपेट में थे। दोनों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था
निपाह वायरस से 48 घंटे में कोमा या मौत, जरूर जान लें ये 10 बातें
फिलहाल इस वायरस की चपेट में आए 12 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। ये वायरस इतना खतरनाक है कि अभी तक इसका इलाज भी संभव नहीं हो पाया है। देश भर के लोगों के साथ ये उन लोगों के लिए सबसे चिंता की बात है जो इन छुट्टियों में केरल के लिए घूमने जा रहे हैं। ऐसे में जो लोग केरल घूमने जा रहे हैं उन्हें सावधान रहने की सख्त जरूरत है।