केरल सरकार के रेस्तरां खोलने और बस चलाने के फैसले पर केन्द्र ने कहा- यह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, मिला ये जवाब

By रामदीप मिश्रा | Published: April 20, 2020 10:12 AM2020-04-20T10:12:57+5:302020-04-20T10:19:41+5:30

केरल सरकार ने केंद्र के सामने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसमें प्रदेश को चार क्षेत्रों में बांटा गया था, इसमें रेड, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और ग्रीन जोन शामिल हैं। रेड जोन को छोड़कर बाकी तीनों क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कहा गया था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को केरल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। 

Kerala lockdown: As state open roads, restaurants, Centre says kerala govt violating MHA rules | केरल सरकार के रेस्तरां खोलने और बस चलाने के फैसले पर केन्द्र ने कहा- यह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, मिला ये जवाब

केरल सरकार ने दी लॉकडाउन में ढील। (फाइल फोटो)

Highlights पिनराई विजयन सरकार ने सोमवार (20 अप्रैल) से लॉकडाउन में कुछ ढील दी है, जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बंद के दौरान अतिरिक्त ढील देने के लिए पत्र लिखकर केरल सरकार की आलोचना की है। उसने कहा है कि रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने की मंजूरी देने का केरल सरकार का निर्णय बंद के नियमों का उल्लंघन है। 

नई दिल्लीः केरल की पिनराई विजयन सरकार ने सोमवार (20 अप्रैल) से लॉकडाउन में कुछ ढील दी है, जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बंद के दौरान अतिरिक्त ढील देने के लिए पत्र लिखकर केरल सरकार की आलोचना की है। उसने कहा है कि रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने की मंजूरी देने का केरल सरकार का निर्णय बंद के नियमों का उल्लंघन है। 

गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से कहा कि कस्बों में बस संचालन को मंजूरी, दो पहिया वाहनों की सवारी, कार की पिछली सीट पर दो लोगों को बैठने देने की अनुमित बंद के नियमों का उल्लंघन है। 

इस बीच केरल सरकार के मंत्री ने कहा कि हमने केंद्र द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए छूट दी है। कुछ गलतफहमी के कारण केंद्र स्पष्टीकरण मांग सकता है। एक बार जब हम स्पष्टीकरण देंगे तो मुझे उम्मीद है कि समस्या हल हो जाएगी। हमने केंद्र द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों का पालन किया।


बता दें, केरल सरकार ने केंद्र के सामने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसमें प्रदेश को चार क्षेत्रों में बांटा गया था, इसमें रेड, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और ग्रीन जोन शामिल हैं। रेड जोन को छोड़कर बाकी तीनों क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कहा गया था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को केरल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। 
 
इससे पहले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि उन क्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन होगा जिन्हें कोविड-19 हॉटस्पॉट (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) घोषित किया गया और अंतरराज्यीय और अंतर जिला यात्रा को अनुमति नहीं दी जाएगी। 20 अप्रैल से राज्य में वाहनों के लिए सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना लागू की जाएगी। 

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो पुष्ट मामले सामने आए, जबकि 13 मरीज ठीक हुए। नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 401 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 270 मरीज ठीक हुए हैं। एक संक्रमित कन्नूर और दूसरा कासरगोड से है। ये दोनों क्रमश: अबू धाबी और दुबई से लौटे थे। राज्य में अब तक 129 मरीजों का इलाज जारी है। राज्य में कम से कम 55,590 लोग निगरानी में हैं, जबकि 416 को विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में रखा गया है। राज्य ने अब तक 19,351 नमूनों को जांच के लिए भेजा है।

Web Title: Kerala lockdown: As state open roads, restaurants, Centre says kerala govt violating MHA rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे