ठळक मुद्देआग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कन्नूरः केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में देर रात आग लग गई। हादसा देर रात 1:25 पर हुआ। बताया जा रहा है कि अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में आग लगी थी। हादसे के वक्त ट्रेन स्टेशन के तीसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी।
आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां तुंरत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने तीन घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की, हालांकि कोच पूरी तरह से जल चुका था। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।