केरल के राज्यपाल ने 'विश्व अंग दान दिवस' के मौके पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 23:25 IST2021-08-13T23:25:01+5:302021-08-13T23:25:01+5:30

Kerala Governor pledges to donate his organs on the occasion of 'World Organ Donation Day' | केरल के राज्यपाल ने 'विश्व अंग दान दिवस' के मौके पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया

केरल के राज्यपाल ने 'विश्व अंग दान दिवस' के मौके पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया

तिरुवनंतपुरम, 13 अगस्त केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को 'विश्व अंग दान दिवस' के अवसर पर अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया और राज्य के लोगों से भी अंग दान दाता बनने का आग्रह किया।

मृतसंजीवनी की राज्य संयोजक सारा वर्गीज ने राज्यपाल को ''डोनर कार्ड'' सौंपा। मृतसंजीवनी, केरल का मृतक अंग दाता प्रत्यारोपण कार्यक्रम है।

केरल के राज भवन ने ट्वीट किया, '' राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अंग दान दिवस के मौके पर एक अंग दाता के तौर पर अपनी सहमति दी। मृतसंजीवनी परियोजना की राज्य संयोजक डॉ सारा वर्गीज ने राज्यपाल को डोनर कार्ड सौंपा। राज्यपाल ने लोगों से आगे आकर अंग दाता बनने का आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Governor pledges to donate his organs on the occasion of 'World Organ Donation Day'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे