कोविड-19 संक्रमण से उबरे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

By भाषा | Updated: November 17, 2020 16:54 IST2020-11-17T16:54:38+5:302020-11-17T16:54:38+5:30

Kerala Governor Arif Mohammad Khan recovers from Kovid-19 infection | कोविड-19 संक्रमण से उबरे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

कोविड-19 संक्रमण से उबरे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

तिरुवनंतपुरम, 17 नवंबर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार को यहां अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई।

खान को नयी दिल्ली से लौटने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद नौ नंवबर को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं 17 नवंबर को संक्रमणमुक्त पाया गया हूं। मुझे तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और मैं राजभवन में वापस आ चुका हूं।’’

राज्यपाल बुधवार को 69 साल के हो जाएंगे। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

खान ने कहा, ‘‘उन्होंने पेशेवर तरीके से और बेहद प्यार से मेरी देखभाल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Governor Arif Mohammad Khan recovers from Kovid-19 infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे