महिलाओं विरोधी अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करना केरल सरकार की प्राथमिकता : विजयन

By भाषा | Published: October 26, 2021 02:18 PM2021-10-26T14:18:35+5:302021-10-26T14:18:35+5:30

Kerala government's priority to set up special courts to try crimes against women: Vijayan | महिलाओं विरोधी अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करना केरल सरकार की प्राथमिकता : विजयन

महिलाओं विरोधी अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करना केरल सरकार की प्राथमिकता : विजयन

तिरुवनंतपुरम, 26 अक्टूबर केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करना है तथा राज्य में इसके अलावा फिलहाल कोई अन्य नयी अदालत स्थापित करने की अभी कोई योजना नहीं है।

विजयन ने केरल में नयी अदालतों की स्थापना को लेकर विधायक जेवियर चित्तिलापिल्ली द्वारा विधानसभा में किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नयी अदालतें स्थापित करने के लिए वडक्कनचेरी उप-न्यायालय को प्राथमिकता सूची में तीसरे स्थान पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने अभी नयी अदालतों की स्थापना पर कोई निर्णय नहीं लिया है। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें शुरू करने को प्राथमिकता दी जा रही है।’’

विजयन ने कहा कि एक बार इन अदालतों के तैयार हो जाने के बाद ही सरकार अन्य नयी अदालतों की स्थापना पर विचार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government's priority to set up special courts to try crimes against women: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे