केरल सरकार सबरीमला मुद्दे पर समाज के सभी वर्गों के साथ चर्चा करेगी: एम ए बेबी
By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:02 IST2021-02-09T18:02:08+5:302021-02-09T18:02:08+5:30

केरल सरकार सबरीमला मुद्दे पर समाज के सभी वर्गों के साथ चर्चा करेगी: एम ए बेबी
तिरुवनंतपुरम, नौ फरवरी माकपा के वरिष्ठ नेता एम ए बेबी ने मंगलवार को कहा कि केरल सरकार सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के अंतिम आदेश के कार्यान्वयन पर सभी हितधारकों के साथ चर्चा करेगी।
बेबी ने कांग्रेस द्वारा की गई इस घोषणा को 'मूर्खतापूर्ण' बताया कि वह सत्ता में आने पर प्रसिद्ध मंदिर में अनधिकृत प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए एक नया कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि मामला अभी भी शीर्ष अदालत में विचाराधीन है।
माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य बेबी ने मीडिया से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की एक बड़ी पीठ सबरीमाला मुद्दे में समीक्षा याचिकाओं पर विचार कर रही है। ऐसा लगता है कि अदालत संविधान के अनुच्छेद 25 से संबंधित मामलों की जांच पड़ताल करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि न्यायालय अनुच्छेद 25 से संबंधित मुद्दों और धार्मिक विश्वास को लेकर राज्य, केंद्र सरकारों के अधिकारों और सीमाओं की जांच करने के लिए तैयार है, यह कहना मूर्खतापूर्ण है कि इस मामले में एक राज्य कानून बनाया जाएगा।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने कहा था कि कांग्रेस यदि सत्ता में आयी तो वह सबरीमाला मंदिर में अनधिकृत प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए तंत्री के साथ मशविरा करके राज्य में एक नया कानून लाएगी।
बेबी ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा सबरीमला मुद्दे पर एक अंतिम फैसला सुनाये जाने के बाद एलडीएफ उस आदेश के कार्यान्वयन पर समाज के सभी वर्गों के साथ चर्चा करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।