केरल सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:20 IST2021-04-13T22:20:05+5:302021-04-13T22:20:05+5:30

Kerala government issues guidelines to deal with increase in cases of Kovid-19 | केरल सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए

केरल सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए

तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल केरल सरकार ने राज्य में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच मंगलवार को कुछ नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य में बंद कमरों और खुले में होने वाली बैठकों या कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित करना शामिल है।

मुख्य सचिव वी पी जॉय ने एक आदेश में कहा कि राज्य में कोई भी कार्यक्रम दो घंटे से ज्यादा समय तक आयोजित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब बंद कमरों वाली बैठकों और कार्यक्रमों में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं जबकि खुले में आयोजित कार्यक्रमों में 200 लोग शामिल हो सकते हैं। यदि इससे अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की जरूरत पड़ी तो आयोजकों को कार्यक्रम के लिए पास की व्यवस्था करनी चाहिए। इसे उन लोगों को ही दिया जाना चाहिए जो संक्रमित नहीं होने की पुष्टि वाला प्रमाणपत्र पेश करें और यह प्रमाणापत्र भी 72 घंटे से पुराना नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति मिले जिन्होंने टीके की कम से कम एक खुराक ली हो।

राज्य सरकार ने प्रतिदिन रात नौ बजे तक दुकानों के बंद होने के आदेश जारी किये हैं और घर तक सामान पहुंचाने की व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कहा है।

आदेश में कहा गया है कि भीड़भाड़ पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाए और जहां तक संभव हो सके बैठकों को ऑनलाइन ही आयोजित किया जाए। वहीं यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग की ई-संजीवनी पहल का प्रचार किया जाए ताकि ओपीडी वार्डों में भीड़भाड़ कम हो सके।

वहीं रमजान के दौरान इफ़्तार के मौके पर भी सामाजिक जमावड़े से बचने के लिए भी कहा गया है। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,515 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government issues guidelines to deal with increase in cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे