केरल सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर कर रही विचार

By भाषा | Published: January 12, 2021 04:41 PM2021-01-12T16:41:07+5:302021-01-12T16:41:07+5:30

Kerala government is considering a law to curb 'loan apps' | केरल सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर कर रही विचार

केरल सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर कर रही विचार

तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी केरल के उद्योग मंत्री ई. पी. जयराजन ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम कसने के लिए एक कानून बनाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने बताया कि इन ऐप्स के माध्यम से अनियमितताओं के, राज्य में अब तक कम से कम 63 मामले दर्ज किए गए हैं।

जयराजन ने विधानसभा में इस मामले पर कांग्रेस विधायक के. सबरीनाथ द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि ‘लोन एप्स’ द्वारा की जा रही अनियमितताएं सरकार के संज्ञान में आई हैं। पुलिस ने बताया था कि ऐसे कम से कम 400 एप हैं, जो राज्य के बाहर से संचालित किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के हवाले से जयराजन ने कहा कि 63 मामले दर्ज किए गए हैं और दो मामलों की आपराधिक शाखा जांच कर रही है।

मंत्री ने बताया कि सरकार इन ‘लोन एप’ पर लगाम कसने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रही है।

सबरीनाथ ने मांग की कि राज्य सरकार इस पर एक व्यापक कानून लाए और ऋण देने वाले एप्स के कारण राज्य के युवाओं के समक्ष आ रहे सामाजिक मुद्दों से निपटा जा सके।

इससे पहले, केरल के पुलिस प्रमुख ने हाल ही में अपराध शाखा को राज्य के कुछ हिस्सों में सामने आए ऑनलाइन ‘लोन एप’ धोखाधड़ी मामलों की जांच करने के आदेश दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government is considering a law to curb 'loan apps'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे