तिरुवनंतपुरम, 26 मार्च केरल सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत केन्द्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच की सिफारिश करने का शुक्रवार को फैसला किया।
ईडी सोना और डॉलर की तस्करी के मामलों की जांच कर रही है।
इस संबंध में निर्णय यहां मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में लिया गया।
एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने सोना और डॉलर तस्करी मामलों की जांच प्रभावित करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच की सिफारिश करने का फैसला किया है। चूंकि, वहां आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद ही आयोग का गठन किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।