केरल सरकार ने वालायार यौन शोषण मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया

By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:35 IST2021-01-11T22:35:03+5:302021-01-11T22:35:03+5:30

Kerala government decides to hand over investigation in Valayar sexual abuse case to CBI | केरल सरकार ने वालायार यौन शोषण मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया

केरल सरकार ने वालायार यौन शोषण मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया

तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी केरल उच्च न्यायालय द्वारा सनसनीखेज वालायार मामले में फिर से सुनवाई का आदेश दिये जाने के कुछ दिन बाद, एलडीएफ सरकार ने सोमवार को 2017 में यौन उत्पीड़न के बाद दो नाबालिग लड़कियों की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़ित परिवार के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है।

प्रदेश सरकार और बच्चियों की मां की तरफ से दायर अपीलों को स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय ने छह जनवरी को मामले में फिर से जांच के आदेश देते हुए कहा था कि जांच में गंभीर चूक हुई और न्याय नहीं हुआ।

न्यायमूर्ति ए हरिप्रसाद और एम आर अनिता की पीठ ने अक्टूबर 2019 के पॉक्सो अदालत के मामले के पांच आरोपियों को साक्ष्य के आभाव में बरी करने के आदेश को रद्द कर दिया था।

पलक्कड जिले के वालायार में 13 जनवरी 2017 को 13 वर्षीय बड़ी बहन का शव झोपड़ी में लटकता पाया गया था जबकि उसी साल चार मार्च को नौ वर्षीय छोटी बहन मृत पायी गई थी। दोनों के साथ यौन दुर्व्यवहार हुआ था।

लड़कियों की मां ने पहले सीबीआई जांच की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government decides to hand over investigation in Valayar sexual abuse case to CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे