तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के चिड़ियाघर में एक मादा तेंदुए ने पिछले सप्ताह एक शावक को जन्म दिया। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक जानवी नाम की मादा तेंदुए ने 30 जून को एक शावक को जन्म दिया। मादा तेंदुआ और उसका बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि मादा तेंदुए को नवंबर 2016 में वायनाड से यहां लाया गया था। मादा तेंदुए जानवी की उम्र 12 वर्ष है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।