केरल: हत्या के दोषी की कॉल पर मुख्यमंत्री की ‘चुप्पी’ के मुद्दे पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

By भाषा | Published: September 21, 2021 07:37 PM2021-09-21T19:37:46+5:302021-09-21T19:37:46+5:30

Kerala: Congress targets Chief Minister on the issue of 'silence' of the Chief Minister on the call of the murder convict | केरल: हत्या के दोषी की कॉल पर मुख्यमंत्री की ‘चुप्पी’ के मुद्दे पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

केरल: हत्या के दोषी की कॉल पर मुख्यमंत्री की ‘चुप्पी’ के मुद्दे पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

कन्नूर (केरल), 21 सितंबर वर्ष 2012 में एक विद्रोही मार्क्सवादी नेता की हत्या के दोषी एक सजायाफ्ता अपराधी द्वारा कथित तौर पर कई बार की गई कॉल के मुद्दे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की “चुप्पी” को लेकर कांग्रेस ने विजयन पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा वियुर जेल में बंद उक्त कैदी का राज्य सरकार, अतिथि की तरह सत्कार कर रही है।

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री या सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि प्रशासन ऐसे विषय पर “अंधा और बहरा” है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) के संस्थापक टी पी चंद्रशेखरन की हत्या करने का दोषी पाए जाने पर कोडी सुनी को आजीवन कारावास की सजा हुई है और कथित तौर पर उसने जेल से कई बार कॉल की, जिसका जिक्र सुधाकरन ने किया।

कन्नूर से लोकसभा सदस्य सुधाकरन ने कहा कि कैदियों द्वारा जेल के भीतर से कॉल किये जाने की इस प्रकार की घटनाएं राज्य सरकार के समर्थन से हो रही हैं इसलिए इसको लेकर सरकार से शिकायत करने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत उससे की जाती है जिसके पास थोड़ी “शर्म” या “आत्मसम्मान” हो। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी शर्म होती तो वह इस मुद्दे पर कुछ कहते और जनता को बताते कि वह क्या करना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Congress targets Chief Minister on the issue of 'silence' of the Chief Minister on the call of the murder convict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे