केरल कांग्रेस प्रमुख ने कहा-पद पर बने रहने का इच्छुक नहीं

By भाषा | Published: May 29, 2021 05:56 PM2021-05-29T17:56:06+5:302021-05-29T17:56:06+5:30

Kerala Congress chief said - not interested to continue in the post | केरल कांग्रेस प्रमुख ने कहा-पद पर बने रहने का इच्छुक नहीं

केरल कांग्रेस प्रमुख ने कहा-पद पर बने रहने का इच्छुक नहीं

तिरुवनंतपुरम, 29 मई केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं।

रामचंद्रन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में यूडीएफ की हार के बाद उन्होंने सोनिया गांधी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी मुद्दों से अवगत कराया गया है।

उन्होंने कहा, ''उस रिपोर्ट में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि मैं केपीसीसी के अध्यक्ष पद पर बने रहना नहीं चाहता।''

रामचंद्रन ने कहा कि जब तक कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं हो जाता, तब तक वह इस पद पर बने रहेंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को हुई यूडीएफ की पहली बैठक में शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्रन ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है, ऐसे में केपीसीसी प्रमुख के तौर पर बैठक में शामिल होना नैतिक रूप से सही नहीं होता।

रामचंद्रन ने कहा कि पीसीसी प्रमुख के तौर पर उन्हें सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी की तरफ से पूरा सहयोग मिला।

उन्होंने कहा, ''मैं चुनाव में पार्टी की हार से दुखी हूं। लिहाजा, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। ''

उन्होंने कहा कि किसी अन्य को दोष देने का उनका कोई इरादा नहीं है।

छह अप्रैल को हुए केरल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन को 140 में से केवल 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Congress chief said - not interested to continue in the post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे