केरल के मुख्यमंत्री ने दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, कहा- नर्सों के लिए उठाएं जरूरी कदम

By भाषा | Published: April 7, 2020 05:54 PM2020-04-07T17:54:59+5:302020-04-07T17:54:59+5:30

केरल की रहने वाली 46 नर्स मुंबई में कोरोना से प्रभावित हुई हैं और 150 से अधिक नर्स निगरानी में है, जबकि दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कैंसर संस्थान की पांच नर्सों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to Delhi CM Kejriwal and Maharashtra CM Uddhav Thakrey on plight of Kerala nurses | केरल के मुख्यमंत्री ने दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, कहा- नर्सों के लिए उठाएं जरूरी कदम

विजयन ने दोनों मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में नर्सों की दुर्दशा का जिक्र किया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने दिल्ली और महाराष्ट्र मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है।केरल की रहने वाली नर्सों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की खबरों के बीच यह पत्र लिखा है। विजयन ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि केरल की रहने वाली 46 नर्स मुंबई में कोरोना से प्रभावित हुई हैं और 150 से अधिक नर्स निगरानी में है। उन्होंने यह

तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने दिल्ली एवं महाराष्ट्र के अस्पतालों में काम करने वाले पैरा मेडिकल करमचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। केरल की रहने वाली नर्सों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की खबरों के बीच यह पत्र लिखा है।

विजयन ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि केरल की रहने वाली 46 नर्स मुंबई में कोरोना से प्रभावित हुई हैं और 150 से अधिक नर्स निगरानी में है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कैंसर संस्थान की पांच नर्सों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और पूरे देश में जीवन रक्षक जैकेट (पीपई) का अभाव है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में विजयन ने कहा है, हमें उन नर्सों से टेलीफोन कॉल मिल रही हैं। उनमें से कई ने हमें यह भी बताया है कि संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी का पर्याप्त अभाव है। विजयन ने दोनों मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में नर्सों की दुर्दशा का जिक्र किया है।

Web Title: Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to Delhi CM Kejriwal and Maharashtra CM Uddhav Thakrey on plight of Kerala nurses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे