केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य में नयी पहल का विरोध करने वालों की आलोचना की

By भाषा | Updated: December 24, 2021 17:06 IST2021-12-24T17:06:10+5:302021-12-24T17:06:10+5:30

Kerala CM criticizes those opposing the new initiative in the state | केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य में नयी पहल का विरोध करने वालों की आलोचना की

केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य में नयी पहल का विरोध करने वालों की आलोचना की

तिरूवनंतपुरम, 24 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में नयी पहल का विरोध करने वालों की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि इस तरह के बेतुका प्रतिरोध का वैज्ञानिक तरीके से मुकाबला किया जा सकता है।

विजयन ने केरल प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ यह पूर्वधारणा कि राज्य में कुछ नहीं हो सकता, अब बदल गई है।’’

विजयन ने कहा, ‘‘कुछ लोग राज्य में हर तरह की नयी पहल का विरोध करेंगे। इस तरह के विरोध का मुकाबला इसके पीछे मौजूद कारण का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण कर और आगे बढ़ कर किया जा सकता है। ’’

उनका यह बयान इसलिए मायने रखता है कि विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी राज्य में प्रस्तावित सिल्वरलाइन हाई-स्पीड रेल परियोजना का विरोध कर रही है। पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार को भी गेल पाइपलाइन परियोजना और पावर हाईवे प्रोजेक्ट के दौरान इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM criticizes those opposing the new initiative in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे