केरल: मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा- कोरोना वायरस की स्थिति के अनुरूप ही विधानसभा उपचुनाव पर फैसला लिया जाएगा

By भाषा | Updated: March 17, 2020 23:43 IST2020-03-17T23:42:09+5:302020-03-17T23:43:24+5:30

केरल की दो विधानसभा सीटों कुट्टानाड और चावड़ा पर उपचुनाव होना है। कुट्टानाड से राकांपा के विधायक थॉमस चांडी का पिछले साल 20 दिसंबर को निधन हो गया था। जबकि चावड़ा से माकपा विधायक एन विजयन की आठ मार्च को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।

Kerala by-elections will be decided according to the condition of Coronavirus: EC | केरल: मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा- कोरोना वायरस की स्थिति के अनुरूप ही विधानसभा उपचुनाव पर फैसला लिया जाएगा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग राज्य में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात पर नजर बनाए हुए है और सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने पर फैसला लिया जाएगा।केरल की दो विधानसभा सीटों कुट्टानाड और चावड़ा पर उपचुनाव होना है।

केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग राज्य में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात पर नजर बनाए हुए है और सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने पर फैसला लिया जाएगा।

केरल की दो विधानसभा सीटों कुट्टानाड और चावड़ा पर उपचुनाव होना है। कुट्टानाड से राकांपा के विधायक थॉमस चांडी का पिछले साल 20 दिसंबर को निधन हो गया था। जबकि चावड़ा से माकपा विधायक एन विजयन की आठ मार्च को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।

मीणा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''कुट्टानाड सीट पर 19 जून से पहले उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर सभी तैयारियों की समीक्षा की थी। लेकिन अब कोविड-19 से उत्पन्न हालात के चलते उपचुनाव पर फैसला राज्य सरकार समेत सभी पक्षों से बातचीत के बाद ही लिया जाएगा।''

Web Title: Kerala by-elections will be decided according to the condition of Coronavirus: EC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे