केरल बिशप का गंभीर आरोप, कहा- गैर मुस्लमानों को 'नारकोटिक जिहाद' के तहत फंसाया जा रहा है

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 10, 2021 12:17 IST2021-09-10T12:07:43+5:302021-09-10T12:17:56+5:30

केरल पलाई बिशप जोसेफ कल्लारंगट ने नारकोटिक जिहाद का नाम लेते हुए कहा कि यह गैर मुस्लिम लोगों के लिए एक खतरा बनता जा रहा है । नारकोटिक जिहाद का मतलब है - नशीले पदार्थों का जिहाद ।

kerala bishop said non muslims are targets of narcotic jihad | केरल बिशप का गंभीर आरोप, कहा- गैर मुस्लमानों को 'नारकोटिक जिहाद' के तहत फंसाया जा रहा है

केरल बिशप का गंभीर आरोप, कहा- गैर मुस्लमानों को 'नारकोटिक जिहाद' के तहत फंसाया जा रहा है

Highlightsकेरल के बिशप ने लगाया नारकोटिक जिहाद का आरोप बिशप ने कहा कि जिहादी गैर-मुस्लमानों को इसका शिकार बना रहे हैं बिशप की इस बात का मुस्लिम संगठन ने किया विरोध

केरल : केरल में ईसाइयों के बीच बढ़ते इस्लामोफोबिया को हवा देते हुए एक कैथोलिक बिशप ने कहा है कि गैर-मुसलमानों को एक संगठित "मादक जिहाद" के तहत फंसाया जा रहा है । बुधवार को कोट्टायम जिले के कुराविलांगड में मार्थ मरियम पिलग्रिम चर्च में अनुयायियों  को संबोधित करते हुए, पलाई बिशप जोसेफ कल्लारंगट ने दावा किया कि जिहाद दो प्रकार के होते हैं - "लव जिहाद और मादक जिहाद"।

बिशप ने कहा, "नशीले पदार्थों के जिहाद का मतलब है । गैर-मुसलमानों खासकर युवाओं को नशे का आदी बनाकर उनके जीवन को बर्बाद करना है।" उन्होंने कहा कि “कट्टर जिहादियों द्वारा चलाए जा रहे आइसक्रीम पार्लरों, होटलों और जूस कॉर्नर में तरह-तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा है । वे गैर-मुसलमानों को बिगाड़ने के लिए तरह-तरह के नशीले पदार्थों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं । ”

बिशप ने कहा , “ रेव पार्टियों और इस तरह के आयोजनों में इन नशीले पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात सामने आई है । हमारे सामने इस तरह के तथ्य आए हैं ।  हम अपने बीच बहुत से ऐसे लोगों को देखते हैं जिन्होंने नशा करने के बाद अपनी नौकरी खो दी या पढ़ाई छोड़ दी । "

बिशप  ने कहा कि केरल में युवा अनदेखे संकट का सामना कर रहे हैं । सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे लव जिहाद और नारकोटिक जिहाद हैं । उन्होंने कहा कि “भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जिहादियों ने महसूस किया है कि वे हथियारों का उपयोग करके अन्य समुदायों को नष्ट नहीं कर सकते इसलिए जिहादी ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें दूसरे आसानी से नहीं पहचान सकते । 

आगे उन्होंने कहा कि “जिहादी गैर-मुसलमानों का सफाया करना चाहते हैं । जब एजेंडा धर्म का प्रसार और गैर-मुसलमानों का उन्मूलन है, तो उस एजेंडे को प्राप्त करने के तरीके अलग-अलग तरीकों से प्रकट होते हैं । लव जिहाद और नारकोटिक जिहाद ऐसे ही दो तरीके हैं ।'

बिशप की टिप्पणी का विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया । समस्ता केरल सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य महासचिव सथर पंथलूर ने कहा कि एक बिशप की टिप्पणी अप्रत्याशित थी । उन्होंने कहा कि बिशप ने किस आधार पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए ।  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कोट्टायम के जिला अध्यक्ष सुनीर मौलवी ने कहा कि बिशप के दावे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से थे ।
 

Web Title: kerala bishop said non muslims are targets of narcotic jihad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे