केरल : तकनीकी खराबी के कारण वायु सेना के विमान को एहतियात के तौर पर उतारा गया
By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:01 IST2021-07-10T21:01:47+5:302021-07-10T21:01:47+5:30

केरल : तकनीकी खराबी के कारण वायु सेना के विमान को एहतियात के तौर पर उतारा गया
तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई भारतीय वायुसेना के एक विमान में शनिवार को तकनीकी खराबी आने के बाद उसे एहतियात के तौर यहां हवाई अड्डे पर उतारा गया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वायु सेना का विमान नियमित उड़ान पर था कि तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी के बारे में पता चला।
विज्ञप्ति के अनुसार विमान में मौजूद चालक दल के सभी सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसके बाद विमान को हवाई पट्टी से खींच कर ले जाया गया। इस घटना के कारण हवाई अड्डे पर नियमित उड़ानों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।