केरल : ब्रिटेन से लौटे 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 6,000 से ज्यादा नए मामले

By भाषा | Updated: December 30, 2020 20:22 IST2020-12-30T20:22:58+5:302020-12-30T20:22:58+5:30

Kerala: 29 people returned from UK were found corona infected, more than 6,000 new cases | केरल : ब्रिटेन से लौटे 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 6,000 से ज्यादा नए मामले

केरल : ब्रिटेन से लौटे 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 6,000 से ज्यादा नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे 29 लोगों के, अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 6,268 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,707 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।

मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है, ताकि उनमें वायरस के नए प्रकार के होने या नहीं होने की पुष्टि की जा सके।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 7,55,717 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 6,87,104 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 65,394 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 3,042 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है।

राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 2,47,725 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 12,116 अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नये मामलों में से 54 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: 29 people returned from UK were found corona infected, more than 6,000 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे