दिल्ली में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिये केजरीवाल ने हर्षवर्धन को पत्र लिखा

By भाषा | Published: November 11, 2020 04:09 PM2020-11-11T16:09:44+5:302020-11-11T16:09:44+5:30

Kejriwal writes to Harsh Vardhan to increase the number of beds in Delhi | दिल्ली में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिये केजरीवाल ने हर्षवर्धन को पत्र लिखा

दिल्ली में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिये केजरीवाल ने हर्षवर्धन को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है।

केजरीवाल ने यह अनुरोध उस अनुमान के मद्देनजर किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के तीसरे दौर के दौरान आगामी हफ्तों में कोविड-19 के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह हर्षवर्धन को लिखे पत्र में अस्पतालों में लगभग 4,900 बिस्तर कम होने की बात कही।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को 300 आईसीयू समेत कम से कम 1,092 अतिरिक्त बिस्तरों और जरूरी चिकित्सा कर्मियों का प्रबंध करने का निर्देश दें।

डॉक्टर पॉल समिति ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में कोविड-19 के तीसरे दौर में बढ़ते प्रदूषण, त्योहारों का जश्न, शादी के सीजन और अन्य वजहों से आगामी हफ्तों में कोरोना वायरस के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने समिति के अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी गई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल आईसीयू बिस्तरों समेत कुल 15,713 बिस्तर हैं।

केजरीवाल ने कहा कि लगभग 4900 बिस्तरों की कमी है, जिसे केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों की मदद से पूरा किया जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal writes to Harsh Vardhan to increase the number of beds in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे