इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल ने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 14:58 IST2021-02-04T14:58:24+5:302021-02-04T14:58:24+5:30

Kejriwal launches 'Switch Delhi' campaign to promote electric vehicles | इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल ने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान शुरू किया

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल ने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, चार फरवरी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार को ‘स्विच दिल्ली’ अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील की है कि महानगर में प्रदूषण से मुकाबले के लिए इस तरह के वाहन खरीदें।

केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ हफ्ते में उनकी सरकार विभिन्न उद्देश्यों के लिए केवल इलेक्ट्रिक वाहन किराये पर लेगी।

उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला और बड़ी कंपनियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बाजार संगठनों, मॉल एवं सिनेमा हॉल को इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और अपने परिसरों में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवकों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने पहले वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि अभियान को जन आंदोलन बनाएं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की नीति को दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है और इसे प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का समय आ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal launches 'Switch Delhi' campaign to promote electric vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे