लाइव न्यूज़ :

छात्रों के लिए केजरीवाल ने ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम की शुरुआत की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:44 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले लोग करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन देंगे।

‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के एक से लेकर दस छात्रों को एक तरह से ‘संरक्षण’ में लिया जा सकेगा। सफल पेशेवर उन्हें मार्गदर्शन देंगे। मेंटर प्रत्येक हफ्ते दस मिनट के लिए इन छात्रों को फोन पर मार्गदर्शन देंगे। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।

इस पहल के तहत, कार्यक्रम में दिलचस्पी रखने वाले लोग शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एक से लेकर दस छात्रों को अपने ‘संरक्षण’ में ले सकेंगे।

केजरीवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर कहा, ‘‘इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को एक बड़ा भाई, मित्र या बहन मिलेगी जिसके साथ वे अपना सब कुछ बांट सकेंगे। न केवल दिल्ली के लोग बल्कि देशभर के लोग ऐसे बच्चों के मार्गदर्शक बनेंगे। देश के किसी भी हिस्से में रह रहा व्यक्ति दिल्ली सरकार की ऐप पर पंजीकरण करके मार्गदर्शक बन सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारे छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल जाएगा तो वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे । हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत इसलिए की है ताकि शिक्षकों के साथ-साथ मेंटर का अतिरिक्त मार्गदर्शन मिलने से छात्रों के लिए भविष्य की राह तय हो सके।’’

कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है उसे अपने साथियों, परिवार, भाई-बहनों और अन्य लोगों से कई तरह का दबाव महसूस होता है। एक बच्चे के तौर पर इन सबसे निपटना बहुत मुश्किल है इसलिए इस आयु वर्ग में तनाव और आत्महत्या के मामले इतने ज्यादा है। हम चाहते हैं कि इन बच्चों को ऐसी लोगों की मदद मिले जो उन्हें किसी कसौटी पर परखे नहीं और उनका मार्गदर्शन करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक ऐप बनायी है जिसके जरिए देशभर में कोई भी इस क्रांति से जुड़ सकता है। उन्हें दिल्ली आने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने देश के लोगों से इस पहल का हिस्सा बनने की अपील की।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर कोई बच्चा आपकी पहल और मार्गदर्शन से बेहतर नागरिक बन सकता है तो आपने राष्ट्र निर्माण में काफी योगदान दिया है। आप केवल एक बच्चे को तैयार नहीं कर रहे बल्कि इस देश के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। मैं किसी से भी कई बच्चों की मदद करने के लिए नहीं कर रहा हूं, एक बच्चे की जिम्मेदारी लीजिए और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कीजिए।’’

दिल्ली सरकार के स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में करीब नौ लाख बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षा निदेशालय ने इन छात्रों को मार्गदर्शन तथा सहयोग देने के लिए ‘यूथ फॉर एजुकेशन’ कार्यक्रम के तहत ‘देश के मेंटर’ पहल को तैयार किया गया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमें अपने जीवन के हर पड़ाव पर मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है लेकिन स्कूली शिक्षा के दौरान इसकी थोड़ी ज्यादा आवश्यकता होती है। मैं सौभाग्यशाली था कि मेरे पास पिता थे जो एक शिक्षक थे और एक बड़ा भाई था जो काफी ज्ञानी थे। उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया। इसी तरह इस कार्यक्रम के जरिए हम बच्चों को ऐसे बड़े भाई और बहन देना चाहते हैं जो उनका मार्गदर्शन कर सकें और उनके करियर को आकार देने में मदद कर सकें।

इस कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता रवि दहिया, गायक पलाश सेन, हास्य कलाकार सलोनी गौड़ और आरजे आदी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और बच्चों से बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

क्रिकेटInternational League T20, 2025-26: रोवमैन पॉवेल की धमाकेदार पारी, 52 गेंद, 96 रन, 8 चौका और 4 छक्का, अबूधाबी नाइट राइडर्स को 83 रन से मात

क्रिकेटकैसे हर सीरीज में एक-दूसरे को मजबूत कर रहे रोहित और कोहली?, 2027 विश्व कप पर नजर?, 2025 में रन बनाने में पहले और दूसरे स्थान पर ROKO

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार