अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैः केजरीवाल

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:20 IST2020-11-19T21:20:31+5:302020-11-19T21:20:31+5:30

Kejriwal is working on a war footing to increase ICU beds in hospitals | अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैः केजरीवाल

अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैः केजरीवाल

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली के कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझने के बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए " युद्ध स्तर" पर काम कर रही है।

डीडीयू अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर अस्पताल में आईसीयू बिस्तर की संख्या मौजूदा 50 से 100 करने को तैयार हो गए हैं।

उन्होंने कहा, " मेरी डीडीयू के चिकित्सा अधीक्षक और डॉक्टरों के साथ बैठक हुई। फिलहाल कोविड मरीजों के लिए 50 बिस्तर निर्धारित हैं, जिन्हें वे दोगुना करने पर सहमत हो गए हैं। "

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर की संख्या बढ़ाने के लिए "युद्ध स्तर " पर काम कर रही है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई अस्पताल में वेंटिलेटर से लैस गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बिस्तर तेजी से भर रहे हैं और करीब 60 अस्पतालों में ऐसे आईसीयू बिस्तर पूरी तरह भर चुके हैं।

कोरोना वायरस के मामले ऐसे समय में बढ़ रहे हैं जब सर्दियां आ रही हैं और शहर की वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। इससे सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे लोगों की जटिलता को बढ़ा दिया है।

दिल्ली सरकार के कोरोना डेशबोर्ड के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक अलग-अलग अस्पतालों में वेंटिलेटर से लैस 1362 कोविड-19 आईसीयू बिस्तरों में से सिर्फ 131 खाली हैं।

केजरीवाल बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल गए थे।

उन्होंने कहा था कि अगले चंद दिनों में शहर के सरकारी अस्पतालों में 660 से ज्यादा आईसीयू बिस्तर जोड़ने की योजना है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 7486 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 133 मरीजों की मौत हुई थी जो अबतक एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले पांच लाख के पार हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 7943 पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal is working on a war footing to increase ICU beds in hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे