दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगाए गए, केजरीवाल सरकार का केंद्र पर बड़ा आरोप

By शिवेंद्र राय | Published: July 24, 2022 01:43 PM2022-07-24T13:43:22+5:302022-07-24T13:46:42+5:30

दिल्ली में केंद्र और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने हैं। केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर जबरन लगाए गए। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने राज्य सरकार के कार्यक्रम में बाधा डाली।

kejriwal government vs pm modi poster forcibly placed in delhi governments program | दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगाए गए, केजरीवाल सरकार का केंद्र पर बड़ा आरोप

तस्वीर आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ली गई है।

Highlightsदिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव चल रहा हैआज वन महोत्सव का समापन थासमापन समारोह में जबरदस्ती पीएम मोदी का पोस्टर लगाने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने जबरदस्ती दखल दिया और मंच पर कब्जा कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी। आप का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने पोस्टर हटाने पर गिरफ्तारी की धमकी भी दी।

इस घटना के संबंध में आम आदमी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया, "दिल्ली सरकार के वन महोत्सव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शामिल होना था लेकिन प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर पुलिस ने मंच पर कब्ज़ा कर ज़बरदस्ती मोदी जी की तस्वीर लगा दी और हटाने पर गिरफ़्तारी की धमकी दी। मोदी जी दिल्ली सरकार के कायर्क्रम में अपनी तस्वीर लगाकर क्या साबित करना चाहते हैं?"

इस बारे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, "हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया। इसलिए मुख्यमंत्री और मैं दोनों नहीं जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में शनिवार रात पुलिस भेजी गई। यह पुलिस प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर भेजी गई है। पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फोटो वाला बैनर लगाया और कहा कि इसको हटाया तो कार्रवाई होगी।"

बता दें कि दिल्ली में 11 जुलाई ही से वन महोत्सव चल रहा था, इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा था। आज वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन था। इस मौके पर असोला भाटी में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री दोनों को शामिल होना था। गोपाल राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस ने मंच पर कब्जा करके वहां काम कर रहे लोगों को धमकाया भी। गोपाल राय ने पहले का बैनर और पुलिस द्वारा जबरदस्ती लगाए गए बैनर को भी मीडिया के सामने दिखाया।

Web Title: kejriwal government vs pm modi poster forcibly placed in delhi governments program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे