केजरीवाल ने सिसोदिया के जेल में होने की तुलना भगवान राम के वनवास से की, कहा- कोई अच्छा काम करता है तो आसुरी शक्तियां इकट्ठी हो जाती हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 8, 2023 15:15 IST2023-04-08T15:14:04+5:302023-04-08T15:15:26+5:30

एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर देश का प्रधानमंत्री बने। इसलिए दिल्ली के बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।

Kejriwal compares Sisodia's stay in jail to Lord Ram's exile | केजरीवाल ने सिसोदिया के जेल में होने की तुलना भगवान राम के वनवास से की, कहा- कोई अच्छा काम करता है तो आसुरी शक्तियां इकट्ठी हो जाती हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसिसोदिया को जेल में रखना भाजपा की साजिश - केजरीवालसिसोदिया के जेल में होने की तुलना भगवान राम के वनवास से कीसच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की भगवान परीक्षा लेते हैं - केजरीवाल

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं।  मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी अदालत से भी बार-बार खारिज हो रही है और उनको फिलहाल किसी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सिसोदिया को जेल में रखना भाजपा की साजिश है। केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के जेल में होने की तुलना भगवान राम के वनवास से की।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "देश की किस्मत थी जो मनीष सिसोदिया मिले जिन्होंने सरकारी स्कूल शानदार बनाए। इन्होंने उनको जेल में डाल दिया, श्री राम को भी वनवास हुआ था। जब कोई अच्छा काम करता है तो सारी असुरी शक्तियां इकट्ठी हो जाती हैं। सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की भगवान परीक्षा लेते हैं। सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का राज पाठ चला गया। वैसे ही की भी कड़ी परीक्षा है।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "एक तरफ़ हम नए-नए स्कूल बना रहे हैं, वहीं बीजेपी वाले एमसीडी का स्कूल तोड़ कर अपना दफ्तर बना रहे हैं। अगर बीजेपी अपना दफ्तर तोड़कर स्कूल बनाती तो इनका इतिहास में नाम होता। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर देश का प्रधानमंत्री बने। इसलिए दिल्ली के बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। पहले  सरकारी स्कूल में पढ़कर ही IAS-IPS, वैज्ञानिक और डॉक्टर बनते थे। 1990 के बाद सरकारी स्कूलों को षड्यंत्र के तहत बर्बाद किया और निजी स्कूल तेजी से बढ़े। लेकिन 8 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए। दिल्ली की शिक्षा क्रांति के पीछे एक शख्स है, मनीष सिसोदिया।"

बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। पिछली सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को रद करके दिल्ली की कोर्ट ने फैसले में बेहद अहम बातें भी कही। 34 पेज के अपने फैसले में स्पेशल कोर्ट के जज एमके नागपाल ने कहा कि सिसोदिया को अरेस्ट करके सीबीआई ने कोई गुनाह नहीं किया है। न तो सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश की अवहेलना की है और न ही हाईकोर्ट की। सीबीआई ने सिसोदिया को तभी गिरफ्तार किया जब एजेंसी को लगा कि ये बेहद जरूरी था। ऐसे में सिसोदिया के हाल फिलहाल जेल से बाहर आने की संभावना कम ही है।

Web Title: Kejriwal compares Sisodia's stay in jail to Lord Ram's exile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे