अपने सलाहकारों को काबू में रखें सिद्धू: अमरिंदर सिंह

By भाषा | Updated: August 22, 2021 20:45 IST2021-08-22T20:45:35+5:302021-08-22T20:45:35+5:30

Keep your advisors under control: Amarinder Singh | अपने सलाहकारों को काबू में रखें सिद्धू: अमरिंदर सिंह

अपने सलाहकारों को काबू में रखें सिद्धू: अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों द्वारा कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ''बेतुकी'' टिप्पणियां किये जाने के बाद रविवार को सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें। सिंह ने यहां जारी एक बयान में ''ऐसी आपत्तिजनक और बेतुकी टिप्पणियों को लेकर आगाह किया जो राज्य और देश की शांति व स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं।''पूर्व में सिद्धू के साथ तनातनी का सामना करने वाले मुख्यमंत्री ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख सिद्धू के सलाहकारों पर निशाना साधा।उन्होंने उनसे केवल सिद्धू को सलाह देने और उन मामलों पर न बोलने का आग्रह किया, ''जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है और उनकी टिप्पणियों के निहितार्थ की कोई समझ नहीं है।''सिंह, प्यारे लाल गर्ग की कथित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें गर्ग ने सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। इसके अलावा वह कश्मीर पर मलविंदर सिंह माली द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इन दोनों को हाल ही में सिद्धू ने अपना सलाहकार नियुक्त किया था।हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट में, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था।उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी।सिंह ने माली और गर्ग के ''बेतुके बयानों'' पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने दावा किया कि यह बयान पाकिस्तान व कश्मीर पर भारत तथा कांग्रेस के घोषित रुख के हिसाब से पूरी तरह से गलत और विपरीत है।मुख्यमंत्री ने गर्ग के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि उनके (सिंह) द्वारा पाकिस्तान की आलोचना पंजाब के हित में नहीं है। सिंह ने कहा कि सिद्धू के सलाहकार स्पष्ट रूप से जमीनी हकीकत से अनजान हैं।उन्होंने कहा, ''इस तथ्य से हर पंजाबी और भारतीय वाकिफहै कि पाकिस्तान हमारे लिये वास्तविक खतरा है। हर दिन वे हमारे राज्य और हमारे राष्ट्र को अस्थिर करने के खुले प्रयास के तहत ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और ड्रग्स भेज रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Keep your advisors under control: Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे