कावेरी जल विवाद को लेकर प्रधानमंत्री से मुलकात में विलंब चिंताजनक : रामदॉस

By IANS | Updated: March 3, 2018 02:43 IST2018-03-03T02:43:23+5:302018-03-03T02:43:23+5:30

22 फरवरी को सभी दलों की एक बैठक में तय हुआ था कि पलनीस्वामी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मुलाकात करेगा।

Kaveri River water dispute: PMK founder Dr S Ramadoss Worry for meeting with Prime Minister Narendra Modi | कावेरी जल विवाद को लेकर प्रधानमंत्री से मुलकात में विलंब चिंताजनक : रामदॉस

कावेरी जल विवाद को लेकर प्रधानमंत्री से मुलकात में विलंब चिंताजनक : रामदॉस

चेन्नई, 3 मार्च; पीएमके के संस्थापक एस. रामदॉस ने शुक्रवार को कहा कि कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में हो रहा विलंब चिंताजनक है। 

22 फरवरी को सभी दलों और किसान संगठनों की एक बैठक के दौरान यह तय हुआ था कि पलनीस्वामी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मोदी से मिलकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल विनियामक कमेटी का गठन करने का अनुरोध करेगा।

शीर्ष अदालत ने 16 फरवरी को अपने आदेश में केंद्र सरकार को छह सप्ताह के भीतर सीएमबी और कावेरी जल विनियामक कमेटी का गठन करने को कहा था। अदालत ने कावेरी के पानी में तमिलनाडु का हिस्सा भी घटाकर 177.25 अरब घन फीट (टीएमसी) कर दिया जबकि 2007 में ट्राइब्यूनल ने 192 टीएमसी आवंटित किया था। 
 

Web Title: Kaveri River water dispute: PMK founder Dr S Ramadoss Worry for meeting with Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे