कौशिक गांगुली की फिल्म ‘नगरकीर्तन’ को ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ चुना गया

By भाषा | Published: January 13, 2020 06:45 AM2020-01-13T06:45:29+5:302020-01-13T06:45:29+5:30

कौशिक गांगुली की फिल्म ‘नगरकीर्तन’ को रविवार को यहां पश्चिम बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पुरस्कार समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ के लिए चुना गया।

Kaushik Ganguly's 'Nagarkirtan' awarded as 'Best Feature Film' | कौशिक गांगुली की फिल्म ‘नगरकीर्तन’ को ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ चुना गया

फिल्म ‘नगरकीर्तन’ का एक दृश्य।

Highlightsराष्ट्रीय पुरस्कार और आईएफएफआई गोवा पुरस्कार हासिल कर चुके गांगुली को ‘नगरकीर्तन’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ के खिताब के लिए भी चुना गया। फिल्म ‘नगरकीर्तन’ ट्रांसजेंडर मुद्दों और यौन विषयों पर केंद्रित है।

कौशिक गांगुली की फिल्म ‘नगरकीर्तन’ को रविवार को यहां पश्चिम बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पुरस्कार समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ के लिए चुना गया।

अपनी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और आईएफएफआई गोवा पुरस्कार हासिल कर चुके गांगुली को ‘नगरकीर्तन’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ के खिताब के लिए भी चुना गया।

यह फिल्म ट्रांसजेंडर मुद्दों और यौन विषयों पर केंद्रित है। बंगाली सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी को ‘गुमनामी’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाने को लेकर ‘सबसे लोकप्रिय अभिनेता’ का पुरस्कार दिया गया।

उन्होंने यह पुरस्कार ‘सांझबाती’ फिल्म में ग्रामीण क्षेत्रों के एक युवक का किरदार निभाने वाले देव के साथ साझा किया।

Web Title: Kaushik Ganguly's 'Nagarkirtan' awarded as 'Best Feature Film'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे